फैक्ट्री मेड रिवाल्वर के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ : आज सोमवार को कप्तानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह व उनकी टीम मुखबिर की सूचना पर फ्लाई ओवर अहरौला रोड से एक व्यक्ति को एक रिवाल्वर फैक्ट्री मेड 32 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आनन्द सिंह उर्फ विक्की सिंह पुत्र श्याम बहादुर सिंह ग्राम वाजिदपुर थाना कप्तानगंज बताया। रिवाल्वर व कारतूस रखने का लाइसेन्स माँगा गया तो बताया कि लाइसेन्स मेरे भाई अंशदीप सिंह पुत्र श्याम बहादुर सिंह के नाम से है। लाईसेंस नही दिखा सका।
गिरफ्तार आनंद ने पूछताछ में बताया कि रिवाल्वर का लाइसेन्स मेरे भाई अंशदीप सिंह पुत्र श्याम बहादुर सिंह के नाम से है। मेरे भाई ने 2014 में जम्मू कश्मीर से लाइसेन्स बनवाया था उसके पश्चात रिवाल्वर खरीदा था। मेरा भाई अंशदीप अपने साथियों के साथ चोरी की बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ओलेक्स एप्प के माध्यम से बेचता था तथा उसी में पकड़ा गया था जो इस समय आजमगढ़ जेल में बन्द है। इस रिवाल्वर का लाइसेंस अंशदीप की जानकारी में होगा क्योंकि लाइसेंस उसी के नाम पर था और वही रखता था। भाई की गिफ्तारी के समय मैने रिवॉल्वर को घर से हटा दिया था और तभी से मै इस रिवाल्वर को अपने पास रखता हूँ। जहां भी जाता हूँ साथ लेकर जाता हूँ।

No comments