Breaking Reports

नदी पर बना बांध टूटा, कमिश्नर व डीएम ने लिया जायजा



आजमगढ़ : जिले के देवारांचल में घाघरा नदी की सहायक नदी छोटी सरयू पर बना बांध घाघरा नदी से 500मी0 पहले टेकनपुर गांव में जोकहरा बांध 20-25 मीटर टूट गया है। जिससे पानी काफी तेजी से गांव की तरफ बढ़ रहा है। जिसके दृष्टिगत मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी राजेश कुमार व उपजिलाधिकारी सगड़ी मौके पर पहुंचकर टूटे जोकहरा बांध का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जोकहरा बांध के मरम्मत करने का कार्य चालू है और आज शाम तक मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा एवं बचाव राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। टेकनपुर ग्राम पंचायत के 02 ग्राम की आबादी प्रभावित होने की आशंका है, उनके लिए ग्रामीणों को लाने के लिए नावों की व्यवस्था कर दी गई है। इसी के साथ ही आश्रय स्थल पर ग्रामीणों के लिए पूरी व्यवस्था कर दी गई है। 12 से 13 ग्रामो के फसल नुकसान हो सकता है उन ग्रामों के फसलों की क्षति का आकलन करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।

No comments