पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को किया शर्मसार, अपनी ही पुत्री के साथ दुष्कर्म
आजमगढ़ : तहबरपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने बीते 12 अगस्त को स्थानीय थाने में तहरीर देकर अपने पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। तहरीर में युवती ने बताया था कि 11 अगस्त को पिता का पट्टीदारों से जमीन को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद पिता मुझे ननिहाल छोड़ने की बात कहते हुए घर से लेकर निकले और शहर स्थित एक लॉज पर ले गए। लॉज के एक कमरे में पिता ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दिया। मुखबिर की सूचना पर तहबरपुर थाना पुलिस ने सोमवार को पिता को सोफीपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर लिया। पुलिस के अनुसार पिता शातिर अपराधी है। उस पर जिले के विभिन्न थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज है।

No comments