अपरहणकर्ता युवती के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सपुर निवासी रामपदारथ पुत्र स्व0 रामजीत ने बीते सोमवार को स्थानीय थाने पर तहरीर दी कि उसकी पुत्री रीमा को गांव का ही निवासी विशाल पुत्र मुन्नीलाल बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुट गयी।
निजामाबाद थाना उ0नि0 रहीमुद्दीन अपनी टीम के साथ क्षेत्र में तैनात थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मुकदमे से सम्बन्धित पीड़िता व आरोपी दोनों इस समय रोडवेज बस स्टैण्ड आजमगढ़ पर मौजूद हैं। वह किसी अन्यत्र जगह जाने के लिए सवारी का इन्तजार कर रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास करके इसके सम्बन्ध में पीड़िता के परिजन को इस बावत सूचना देते हुए उ0नि0 अपनी पुलिस टीम के साथ रोडवेज बस स्टैण्ड के करीब बवाली मोड़ चौराहे पर पहुँचे। वहां रोडवेज बस स्टैण्ड के करीब एक दुकान पर पीड़िता और आरोपी दोनों बैठे मिले। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम विशाल तथा लड़की ने अपना नाम रीमा कुमारी पुत्री रामपदारथ बताया। यह पूरी तरह विश्वाश करने के उपरान्त कि उपरोक्त दोनों उक्त मुकदमा से सम्बन्धित पीड़िता व आरोपी ही हैं। पुलिस ने आरोपी विशाल को करीब 08.30 बजे हिरासत में ले लिया। पीड़िता रीमा को महिला कांस्टेबल नेहा देवी के संरक्षण में दिया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

No comments