गन्ना विकास मंत्री तथा जलशक्ति मंत्री राज्य ने बाढ़ प्रभावित जिलों का किया दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के मंत्री सुरेश राणा तथा राज्य मंत्री जलशक्ति बलदेव सिंह औलख तथा अपर मुख्य सचिव, सिंचाई द्वारा आज मंगलवार को बाढ़ग्रस्त जनपद बस्ती, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच का दौरा किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा राहत कार्य, स्वास्थ्य, बचाव दल की उपलब्धता तथा बाढ़ के संबंध में समस्त तैयारियों के बारे में जिलाधिकारी तथा जनपद के अन्य अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की गई। मंत्री द्वारा निरीक्षण के दौरान परिलक्षित कमियों को तत्काल ठीक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

No comments