आजमगढ़ में 78 नये कोरोना संक्रमित मिले, कुल संख्या हुई 1228
आजमगढ़ : जिले कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मंगलवार को 78 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 78 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें दो व्यक्ति अतरौलिया बाजार, एक व्यक्ति गहजी, एक व्यक्ति कोलघाट, एक व्यक्ति पुरानी बस्ती मुबारकपुर, एक व्यक्ति कुर्मी टोला सदर, एक व्यक्ति खानपुर फतेह पुर अतरौलिया, एक व्यक्ति लीलावती भवन गुरुद्वारा निजामाबाद, एक व्यक्ति चंदेश्वर, एक व्यक्ति आजमगढ़, एक व्यक्ति अकौलिया बाजार, एक व्यक्ति सीताराम सदर, एक व्यक्ति रामपुर कला पवई, एक व्यक्ति महाराजगंज, एक व्यक्ति पुलिस लाइन, एक व्यक्ति नई बाजार दोहरीघाट मऊ, एक व्यक्ति परखीगीर मुबारकपुर, एक व्यक्ति सिविल लाईन लालगंज, एक व्यक्ति पटवस लालगंज, एक व्यक्ति रानी की सराय, एक व्यक्ति खानकोह अजमतगढ़, एक व्यक्ति बघावर हरैया, 03 व्यक्ति रघुनाथपुर महाराजगंज, 05 व्यक्ति मोलनापुर महाराजगंज, एक व्यक्ति अतरौलिया, 03 व्यक्ति वार्ड नंबर 6 अतरौलिया, 08 व्यक्ति वार्ड नंबर 8 अतरौलिया, दो व्यक्ति हरैया, एक व्यक्ति जीयनपुर अजमतगढ़, एक व्यक्ति अमिलो मुबारकपुर, एक व्यक्ति टिकापुर तहबरपुर, एक व्यक्ति खत्री टोला आजमगढ़ दो व्यक्ति राहुल नगर मड़या, एक व्यक्ति रैदोपुर आजमगढ़, दो व्यक्ति मूसेपुर पल्हनी, दो व्यक्ति अराजीबाग सदर, एक व्यक्ति कोलघाट सदर, दो व्यक्ति बदरका सदर, एक व्यक्ति सगड़ी, एक व्यक्ति एलवल सदर, एक मकदुमपुर पल्हनी, दो व्यक्ति लच्छिरामपुर पल्हनी, एक व्यक्ति गद्दोपुर बिलरियागंज, एक व्यक्ति हुसैनगंज बिलरियागंज, एक तेउखर पल्हनी, एक व्यक्ति हथिया पल्हनी, एक व्यक्ति हीरापट्टी, 08 व्यक्ति रसूलपुर पासीपुर कोयलसा, एक व्यक्ति बेहदौर कोयलसा एवं एक व्यक्ति शेखपुरा बद्दोपुर आजमगढ़ का रहने वाला है।
जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट (रैट) के 62, आरटी-पीसीआर के 12, ट्रू नेट मशीन के 04 केस हैं। अब तक कुल 1228 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 767 एक्टिव केस हैं, 442 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 19 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

No comments