Breaking Reports

TikTok यूजर के लिए खुशख़बरी, भारत में होगी वापसी



    भारत और चीन के बीच लद्दाख को लेकर तनाव के बाद भारत सरकार ने देश में कई चाइनीस ऐप को बैन कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में टिक टॉक, यूसी ब्राउसर, शेयर इट, लाइक समेत कई ऐप को बैन किया है लेकिन अब भारत के टिक टॉक यूजर के लिए एक बहुत बड़ी खबर आई है। दरअसल देश में बैन के बाद टिक टॉक को फिर से लाने की तैयारी की जा रही है। 



     मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड टिक टॉक में निवेश करने को लेकर बातचीत कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस और टिक टॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस के बीच डील को लेकर पिछले महीने से बातचीत हो रही है। इस बातचीत में डील अब तक फाइनल नहीं हुई है।
हालांकि अभी तक रिलायंस और टिक टॉक की पेरेंट कंपनी की तरफ से किसी भी तरह का बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि 29 जून को देश में टिक टॉक को बैन किया गया था।

No comments