मोबाईल फोन छिनकर भागने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ : देवगांव थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर निवासी राजकुमार पुत्र लच्छीराम ने बीते 19 अगस्त को स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर दी कि धरांग गांव थाना देवगांव में प्लाई सेट्रिंग का काम करने के बाद अपने ससुराल ग्राम बरदह साईकिल से जा रहे थे। ग्राम चौकी मोड़ के थोड़ा पहले मुशवरवटी के सामने सड़क पर पहुंचे थे कि पीछे से एक मोटरसाइकिल से आ रहे दो बदमाशों ने मेरे दाहिने हाथ से मोबाइल छीन कर चौकी की तरफ भाग गए। मैने टार्च जलाकर देखा तो मोटरसाईकिल का नंबर UP 50 AZ5187 लिखा था। बाईक सवार दोनों बदमाश समय करीब 8:00 बजे रात को चौकी गांव की तरफ भाग गए थे। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी।
आज शुक्रवार को व0उ0नि0 त्रिलोकनाथ पाण्डेय और उनकी साथी टीम व उ0नि0 शमशाद अली और उनकी साथी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित आरोपी शिवशंकर सरोज पुत्र सीताराम सरोज, चन्दन माली पुत्र स्व0 मुनि माली निवासी ग्राम चौकी थाना बरदह गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त अपराधियों के पास से 1 देशी तमंचा 315 बोर, 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाइल कार्बन-9, एक मोटरसाइकिल TVS SPORT न0 UP50AZ5187 बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि दिनांक 19.8.2020 मे मुसहर बस्ती के पास एक व्यक्ति से दोनों अपराधियों द्वारा मोबाइल लूटा गया था। दोनों ने असलहा अपनी सुरक्षा हेतु लिया है। पुलिस वालों को देखकर पकड़े जाने के डर से अपराधियों द्वारा फायर किया गया था।

No comments