बहुचर्चित मुबारकपुर रामजानकी मन्दिर से प्राचीन मूर्तियों की लूट में शामिल एक और अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में 24 मई 2020 की रात को अज्ञात लुटेरो द्वारा रामजानकी मन्दिर के पुजारी को बन्धक बनाकर हाथ पैर बांधकर सनसनी खेज तरीके से मन्दिर में रखी प्राचीन बेशकीमती मूर्तियो को असलहे की नोक पर लूट लिया था। जिसमें मुबारकपुर स्थित रामजानकी मन्दिर के पुजारी जयंत तिवारी पुत्र स्व0 शारदा तिवारी ग्राम मिठ्ठापुर थाना जीयनपुर द्वारा स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
मुबारकपुर पुलिस द्वारा उक्त घटना कारित करने वाले तथा घटना में शामिल 06 अपराधियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। उपरोक्त मुकदमे का फरार अपराधी विपिन मौर्या आज रविवार को गिरफ्तार हुआ है।
रविवार को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर साथी टीम के उ.नि. कमल नयन दूबे , उ.नि. अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा अपराधी विपिन मौर्या पुत्र श्यामनरायण मौर्या निवासी बनकट थाना तहबरपुर को बम्हौर बाईपास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार विपिन के पास से एक तमन्चा व जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद किया है।

No comments