Breaking Reports

पुलिस मुठभेड़ में थाने का टाप टेन अपराधी गिरफ्तार

     
आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के कालेपुर निवासी धर्मेन्द्र राजभर पुत्र महाजन राजभर स्थानीय थाने का टाप टेन अपराधी है। जो लूट, चोरी, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, अवैध शस्त्र रखने जैसे अपराधों का आदतन अपराधी है। धर्मेन्द्र के विरूद्ध विभिन्न वर्षो में जनपद जौनपुर व आजमगढ के विभिन्न थानों पर कई मुकदमें पंजीकृत है।


     वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित/ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के निर्देशन आज रविवार को थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह व उ0नि0 जावेद अख्तर अपनी साथी टीम द्वारा हत्या, लूट, डकैती, जिला बदर, वाछिंत, वारण्टी अभियुक्तों के घर दबिश देकर बैरकडीह बैरियर से आगे पहुँचें थे तभी हुब्बीगंज की तरफ से एक मोटरसाईकल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये, जो पुलिस की गाड़ी में लगी नीली बत्ती देखकर संदिग्ध अवस्था में वक्ची नेवादा रोड पर मुड़े तभी मोटर साइकिल लड़खड़ई और पीछे बैठा व्यक्ति मोटर साइकिल से कूदकर उतर कर पुलिस वालों पर लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से अपने तमंचे से फायर कर दिया। फायर करके वह खेत की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने दौड़ाकर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करके उपरोक्त अपराधी को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मोटर साइकिल से भाग गया। पकड़े गये व्यक्ति की मौके पर तलाशी में एक तमंचा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेन्द्र राजभर पुत्र महाजन राजभर निवासी ग्राम कालेपुर थाना दीदारगंज बताया तथा फरार अपराधी का नाम श्याम बचन उर्फ अन्तु पुत्र स्व0 रामश्री निवासी ग्राम अरारा थाना गम्भीरपुर बताया। गिरफ्तार अपराधी स्थानीय थाने के टाप 10 अपराधियों में शामिल है, जिसके विरूद्ध लूट, चोरी, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम, गैगेस्टर एक्ट के तहत दर्जन भर मुकदमें पंजीकृत है।

No comments