10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ : निजामाबाद थाना के उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे द्वारा बीते सोमवार को स्थानीय थाने पर रबिन्दर पुत्र दलसिंगार निवासी सुराई थाना निजामाबाद के विरुद्ध मु0अ0सं0 137/20 अन्तर्गधारा 60 Ex Act में अभियोग पंजीकृत कराया था।
उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे अपनी टीम के साथ क्षेत्र चौकी फरिहां में मौजूद थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ागाव पुलिया पर एक व्यक्ति घूम-घूम कर गांवों में शराब बेच रहा है। इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 अपनी टीम व मुखबिर को साथ लेकर बड़ागांव नहर पुलिया की ओर चले। नहर पुलिया के पास पुलिस वाले पहुँचें ही थे कि उक्त व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर तेज कदमों से गन्धुवई की तरफ आगे बढ़ा। पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रविन्दर पुत्र दलसिंगार उम्र करीब 38 वर्ष बताया। पक़डे गये व्यक्ति से तलाशी के दौरान दाहिने हाथ में प्लास्टिक की पिपिया बरामद हुई जिसमें तरल द्रव भरा है। जिसका ढक्कन खोलकर पुलिस ने सूँघा तो कच्ची शराब की गन्ध आ रही थी। प्लास्टिक की पिपिया में करीब 10 ली0 शराब भरी है। जिसको रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखा नही सका। पुलिस ने उक्त आरोपी को करीब 08.00 बजे गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण अवैध शराब बेचकर कुछ पैसा कमा लेता है।

No comments