कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के कुछ देर बाद ही वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत
आजमगढ़ : दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता की रविवार को मौत हो गयी। कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद हालत बिगड़ गई। इसके बाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
शहर कोतवाली के सदावर्ती मोहल्ला निवासी लगभग 55 वर्षीय अधिवक्ता पं हृदयनारायण मिश्र रोडवेज पर लगे कैंप में अपने सैम्पल की जांच करवाये थे। यह कैंप स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाया गया है। जिसमें लगातार कोरोना संंदिग्ध मरीजों का नि:शुल्क जांच कराई जा रही है। रविवार को सैंपल की रिपोर्ट जैसे ही कोरोना पॉजिटिव आई, मौके पर ही उनकी हालत बिगड़ गई। सांस ज्यादा फूलने लगी और वे वहीं अचेत हो गए। आनन-फानन में उन्हें तत्काल एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

No comments