चोरी के समान के साथ दो चोर गिरफ्तार
आजमगढ़ : जीयनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौशहरा निवासी राजेन्द्र पुत्र स्व0 सोमर ने 9 जुलाई को स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 8.07.2020 की रात में मेरे तथा अगल-बगल की और कई दुकानो में चोरो द्वारा ताला तोड़कर चोरी की गई है। मेरे दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। मेरे दूकान से 5 के0बी0 नया विद्युत जनरेटर, कूलिंग पाईप सात बंडल, दो सबमर्सिबल, जीआई पाइप 20 नग चुरा लिया गया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आज बुधवार को जीयनपुर थाने के उ0नि0 अमरनाथ यादव व उ0नि0 उमेश कुमार ने बागखालिस से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण इमरान पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर नेवादा व राजू उर्फ सदरे आलम पुत्र कलेक्टर उर्फ नियाज निवासी खालीसपुर थाना जीयनपुर को चोरी की मोटरसाईकिल एवं मोटरसाईकिल के इंजन के साथ गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल पर ही तत्कालिक पूछताछ से पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक चोरी का गैंग है, जिसमें अन्य लोग भी शामिल है। इस गैंग द्वारा ही 9 जुलाई की रात जीयनपुर में चोरी को अंजाम दिया गया। पकड़े गए अभियुक्तगण की निशानदेही पर सहअभियुक्त इमरान के घर ग्राम शाहपुर नेवादा से चोरी के 02 पुराने जनरेटर हैण्डिल के साथ, 01 लैपटाप, 01 की बोर्ड, 01 अटैची में विभिन्न टूल्स (01 ड्रिल मशीन, 02 सलाई रींच, 04 रिंच,01 पलास, 01 पैचकस, कटर मशीन, 03 वर्मा पाना छोटा बड़ा) आदि बरामद किया। इस गैंग के चोरी के समान को अभियुक्त तलहा पुत्र हैदर बेचने का कार्य करता है।

No comments