Breaking Reports

आजमगढ़ में एक साथ 101 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आयी, कुल संख्या हुई 1329



आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। बुधवार को 101 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसमें बिलरियागंज सीएचसी के डाक्टर, मुबारकपुर कस्बे के प्राइवेट डाक्टर, महराजगंज थाने के एक दरोगा, सिपाही, होमगार्ड, पीएसी के दो जवान, अतरौलिया थाने के तीन सिपाही भी शामिल हैं।
     मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 101 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें बिलरियागंज, मुजफ्फरपुर बिंद्रा बाजार, वार्ड नं06 फूलपुर, जयरामपुर कोयलसा, यूबीआई शिब्ली, जमीलपुर परशुरामपुर, चिनहटी आजमगढ़, थाटन बाजार सरायमीर, विजयापार बिलरियागंज, आदर्श नगर कॉलोनी मुकेरीगंज, ग्राम बड़ीखास, जगदीशपुर फूलपुर, फूलपुर, ठेकमा केदलीपुर मिर्जापुर, आजमगढ़, राजापुर बरदह, मुड़हर गम्भीरपुर ठेकमा, पुरा खिजीर मुबारकपुर, खानपुर फतेह अतरौलिया, नैठी सठियांव, अमिलो मुबारकपुर, बिसहुनपुरा खरिहानी, महाराजगंज, खुटीहर तहबरपुर, नार्वे ठाकुर बस्ती मार्टीनगंज, छोटी हरैया पल्हनी, बिन्द्रा बाजार मोहम्मदपुर, नयी कॉलोनी जमालपुर पल्हनी, विकास भवन, न्यू कॉलोनी पल्हनी, चण्डेश्वर, सिधारी हाईडिल, दोवारा कदीम महाराजगंज, सरायमोहन ठेकमा में एक-एक व्यक्ति, 4 व्यक्ति लोहिया नगर अतरौलिया, निजामबाद रानी की सराय, वार्ड नं08 फूलपुर, ओझौली मुबारकपुर, सिधारी सदर, खत्री टोला सदर, बदरका सदर, पुरानी कोतवाली, पीएसी कैम्प, रोडवेज, कोतवाली महाराजगंज, मोहल्ला पुरा रानी, में दो-दो, पीएचसी अजमतगढ़, थाना अतरौलिया, सीएचसी बिलरियागंज, कोलघाट सदर, भैसाड़ हरैया, चांदपट्टी हरैया, पुरानी बाजार कप्तानगंज में तीन-तीन व्यक्ति, मेहरा चांदपट्टी हरैया में चार, गद्दोपुर बिलरियागंज, कप्तानगंज बाजार में पांच-पांच व्यक्ति तथा रैदोपुर 6 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया की अब तक कुल 1329 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 866 एक्टिव केस हैं, 444 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 19 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

No comments