25 हजार का इनामियां अपराधी पुलिस मुठभेंड में घायल
आजमगढ़ : बुधवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे ग्राम ओघनी में थाना प्रभारी मेहनाजपुर रत्नेश सिंह तथा थाना प्रभारी देवगांव अपने साथी टीम के साथ थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश जो करीब एक महीने पहले पल्हना में लूट की वारदात में सम्मिलित था तथा जनपद से 25 हज़ार रुपये का ईनामी बदमाश है। वह पल्हना की तरफ से मेहनाजपुर की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके ग्राम चक भटौली तिराहे के पास पुलिस टीम द्वारा आकर गड़ाबंदी कर ली गई। थोड़ी ही देर में एक बदमाश काले रंग की सुपर स्प्लेंडर बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में 25 इनामिया बदमाश राजमंगल यादव पुत्र प्रहलाद यादव निवासी बिजयीपुर थाना मेहनगर के पैर में गोली लग गई। जिसे जान-माल की सुरक्षा हेतु तत्काल सीएचसी लालगंज भेजा गया।
पुलिस ने बदमाश के पास से 9 MM पिस्टल, खोखा कारतूस तथा सुपर स्प्लेंडर गाड़ी बरामद किया है। आरोपी के ऊपर लूट और हत्या जैसे 20 संगीन मामले दर्ज हैं।

No comments