विभिन्न थानों से 83 शीशी अवैध शराब के साथ 4 गिरफ्तार
53 शीशी अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ : बृहस्पतिवार को दीदारगंज थाने की पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति झोले में अवैध शराब लेकर गद्दोपुर बाजार से ग्राम बिहटा की तरफ जा रहे है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर दो व्यक्तियों शिवपूजन चौहान पुत्र राधेश्याम चौहान निवासी ग्राम बिहटा थाना दीदारगंज को 25 शीशी अवैध शराब तथा दिवाकर चौहान पुत्र अरुण कुमार चौहान निवासी खोजापुर थाना फूलपुर वर्तमान पता ग्राम बिहटा थाना दीदारगंज को 28 शीशी अवैध शराब के साथ ग्राम बिहटा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदी के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया है ।
15 शीशी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
बृहस्पतिवार को मेहनाजपुर थाने की पुलिस टीम इटैली तिराहे पर मौजूद थी। तभी मुखबिर से सुचना मिली की एक व्यक्ति झोले में 15 शीशी अवैध शराब लेकर मेहनाजपुर से इटैली की तरफ आ रहा है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके मुखबिर को साथ लेकर पुलिस इटैली पेट्रोल पंप के पास खड़े होकर उसके आने का इंतजार करने लगी। तभी एक व्यक्ति अपने हाथ में झोला लेकर आता हुआ दिखाई दिया। मुखबिर द्वारा बताया गया कि यही वह व्यक्ति है जो अवैध शराब लेकर आ रहा है। वह व्यक्ति पुलिस वालो को देखकर पीछे मुड़कर तेज कदमो से मेहनाजपुर की तरफ जाने लगा कि पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शमसुद्दीन पुत्र स्व. आजाद ग्राम गनीपुर डगरहा थाना मेहनाजपुर बताया।
15 शीशी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
मेहनाजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति साईकिल से झोले में शराब अवैध देशी लेकर सिधौना से इटैली की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर को साथ लेकर पुलिस टीम सिधौना की तरफ जा रही थी कि रामनगर गांव के सामने मेहनाजपुर देवगावं रोड पर एक व्यक्ति साईकिल की हैंडिल में झोला टांगे इटैली की तरफ आ रहा था। मुखबिर द्वारा बताया गया कि यह वही व्यक्ति है जो अवैध शराब लेकर आ रहा है। वह व्यक्ति पुलिस वालो को देखकर साईकिल पीछे मोड़कर साईकिल पर चढ़कर भागना चाहा कि पुलिस टीम ने घेरकर रामनगर पुलिया से करीब 10-15 कदम सिधौना की तरफ जाते जाते पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम संजय कुमार पुत्र छांगुर राम ग्राम विशम्भरपुर थाना मेहनाजपुर बताया।

No comments