घर में घूसकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ : पवईं थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने बीते बृहस्पतिवार को स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि 06 सितम्बर को भोला मुसहर पुत्र अफाती मुसहर निवासी ग्राम औराडाड़ थाना पवई मुझे घर पर अकेला देखकर मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया तथा बचाव हेतु चिखने पर मुझे मारा पीटा व जान से मारने की धमकी भी दिया। इस सूचना पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
आज शुक्रवार को पवईं थाने की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त मुकदमा से सम्बन्धित आरोपी भोला उर्फ मोतन मुसहर पुत्र अफाती मुसहर को माहुल तिराहे से करीब 06.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मेरा खेत महिला के खेत के बगल में है। मै पानी पीने के लिए उसके घर पर गया तो देखा कि वह अपने घर के बरामदे में अपने छोटे बच्चे के साथ लेटी है तथा घर पर कोई और नही है। इस बात का फायदा उठाकर मै गलत नियत से बरामदे मे जाकर उसका हाथ पकड़कर जबरजस्ती खींचकर घर के अन्दर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया शोर मचाने पर उसे मारा पीटा और वहां से भाग गया। आज मै गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने रिश्तेदारी जा रहा था।

No comments