Breaking Reports

मिलावटी शराब बेचने व आबकारी निरीक्षक से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी बाजार में देशी शराब की दुकान का निरीक्षण करने कुछ दिन पूर्व पहुंचे आबकारी निरीक्षक सगड़ी सुशील कुमार व उनके चालक को मनबढ़ों ने गाली दी और बूरी तरह मारा पीटा। जिसके सम्बन्ध में आबकारी निरीक्षक के स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर कि कुछ लोगों द्वारा जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए तथा चालक को लाठी डण्डा से बुरी तरह से मारा पीटा जिससे गम्भीर चोट लग गयी। सरकारी कार्य में बाधा डालने, धोखाधड़ी करके अपमिश्रित शराब बेचने तथा बरामद मैकडावल ब्राण्ड के 10 पौवे इम्पीरियल ब्लू के तीन पौवा, आफीसर च्वाइस के 1 अद्धा, 01 लीटर की पानी वाली बोतल मे अपमिश्रित शराब तथा 10 इम्पीरियल ब्लू के ढक्कन, 10 मैकडावल का ढक्कन तथा 07 रायल स्टैग के ढक्कन मौके पर दुकान से बरामद करने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया था।


    आज बृहस्पतिवार रौनापार थाने की पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर वांछित अपराधी अजीत कुमार सिंह उर्फ अजय कुमार सिंह पुत्र रामा सिंह निवासी बातन थाना रौनापार को बाजार गोसाई तिराहे से लगभग 01.00 बजे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत मे लिया गया।

No comments