Breaking Reports

प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की मारपीट के बाद मौत के मामले में 05 गिरफ्तार


आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता निवासी मनीष कुमार पुत्र रामलखन बीते बुधवार को पड़ोस में स्थित अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर चोरी से गया था, जहाँ युवती के परिजनों द्वारा मनीष को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया और रस्सी से बांधकर घर के बाहर खुटे से बांध दिया गया था तथा 112 पर सूचना दी गयी थी कि एक चोर पकड़ा गया है। पीआरबी द्वारा पहुँचकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी। इस सम्बंध में मृतक मनीष कुमार के भाई अमित कुमार की सूचना पर स्थानीय थाने पर पंजीकृत किया गया है।


    आज बृहस्पतिवार को कप्तानगंज थाने की पुलिस क्षेत्र में कस्बा कप्तानगंज में पर मौजूद थी, तभी मुखबीर ने आकर बताया कि उक्त मुकदमा के नामजद आरोपी मंदुरी तिराहे पर कही जाने के फिराक में सवारी का इन्तजार कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के साथ मंदुरी तिराहे पर पहुँचे तो मुखबीर ने दो पुरूष व तीन महिला जो मंदुरी तिराहे पर खड़ी है के तरफ इशारा कर बताया कि वही पांचो व्यक्ति है जो उक्त मुकदमें में वांछित है। उक्त खड़े व्यक्तियों को पुलिस द्वारा तत्परता व घेराबन्दी कर नाम पता पूछ कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने युवती अनीता व उसके भाई दीपक कुमार, सुनील कुमार, माँ सीता देवी पत्नी सन्तलाल, भाभी रीता पत्नी सुनील निवासीगण चेवता थाना कप्तानगंज को गिरफ्तार किया है।

No comments