Breaking Reports

लड़की के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र की एक लड़की ने बीते बृहस्पतिवार को स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर दी कि एक युवक द्वारा घर में घुसकर छेड़छाड़, जातिसूचक शब्दो का प्रयोग, गाली गलौच व मारा-पीटा। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गयी।


   आज शनिवार को रानी की सराय थाने की पुलिस बेलइसा तिराहे पर पहुँची तो मुखबिर ने दूर से इशारा कर हट बढ़ गया। पुलिस वाले तेज कदमो से उस व्यक्ति के पास पहुँचे कि वह सकपका गया और बेलइसा तिराहे के पास से पुलिस वालो को देखकर तेज कदमो से आजमगढ़ की ओर भागना चाहा कि पुलिस टीम द्वारा 10-15 कदम दौड़ाकर पकड़  लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम पंकज यादव उर्फ शिवमंगल यादव पुत्र शिवकुमार यादव निवासी ग्राम भदूली थाना सिधारी बताया।

No comments