Breaking Reports

पुलिस के साथ मारपीट करने वाले तीन वांछित गिरफ्तार

                 
आजमगढ़ : दीदारगंज थाने के आरक्षी बृजेश यादव की शिकायत के आधार पर स्थानीय थाने पर प्रदुम्मन यादव समेत 6 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता निवासीगण महमूदपुर थाना दीदारगंज के खिलाफ सरकारी कार्य करते समय व एचएस सत्यापन के दौरान एक राय होकर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की नियत से फायर करते हुए ईट पत्थर से मारना पीटना व जान से मारने की धमकी देना, वर्दी फाड़ना व कार्य सरकार मे बाधा डालने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।


     आज शुक्रवार को दीदारगंज थाने की पुलिस देखभाल के लिए क्षेत्र में मौजूद थी तभी मुखबिर  द्वारा सूचना मिली कि उक्त मुकदमा से सम्बन्धित वांछित आरोपी कही जाने की फिराक में पल्थी तिराहे पर शाहगंज वाली रोड पर वाहन का इंतजार कर रहा हैं। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर दबिश देकर गोमटी के पास खड़ी तीनों महिलाओं को महिला आरक्षीयों द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग करते हुये गिरफ्तार किया गया।  पकड़ी गयी तीनों महिलाओं ने अपना नाम शर्मिला पत्नी चन्द्रशेखर यादव, रुचि यादव पत्नी नीरज, सविता पुत्री रामकेवल निवासीगण महमूदपुर थाना दीदारगंज बताया।

No comments