Breaking Reports

सीडीओ ने राष्ट्रीय पोषण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की


आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तृतीय राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2020 के प्रथम सप्ताह (07 सितम्बर से 12 सितम्बर 2020) तक की गतिविधियों के प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। इस अवसर पर साप्ताहिक समीक्षा में पाया गया कि जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में 94 सैम बच्चों का चिन्हिकरण, 1896 ग्राम पंचायतों में 1823 डिजिटल पोषण पंचायत बैठक, आगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रथम सप्ताह में 70477 गृहों का भ्रमण किया गया, आईसीडीएस विभाग द्वारा किचेन गार्डेन के 220 आबंटित लक्ष्य के सापेक्ष 187 किचेन गार्डेन में साग-सब्जियों, सहजन के पौधे, आदि लगा कर विकसित किया जा रहा है।


     मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त सीडीपीओ व सुपरवाइजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में प्रतिदिन भ्रमण कर सैम बच्चों का चिन्हिकरण करना सुनिश्चित करें। धात्री महिलाओं का रजिस्टर बना हुआ है उसके अनुसार उनके घर जाकर माॅनिटिरिंग करे। 
    मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन 220 प्राथमिक विद्यालयों में (जिनमें आंगनवाड़ी केन्द्र स्थापित है) किचेन गार्डेन बनाये जाने है, जहां-जहां किचेन गार्डेन विकसित कराये जाये, उन-उन किचेन गार्डेन के फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी बीएसए/प्रचार्य डायट को निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग को 400 किचेन गार्डेन बनाये जाने के लिए लक्ष्य आबंटित किया गया हैं। उसके सापेक्ष किचेन गार्डेन बनाये जाने के लिए चिन्हित किये गये विद्यालयों में किचेन गार्डेन विकास करा कर फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


    इसी के साथ ही तृतीय राष्ट्रीय पोषण माह में समन्वय हेतु सहयोगी विभागों को गतिविधियां आयोजित कराने हेतु लक्ष्य आवंटित किया गया है उसके सापेक्ष गतिविधियों को आयोजित करा कर फोटोग्राफ्स अपलोड कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सहयोगी विभाग को निर्देश दिए। इस दौरान परियोजना निदेशक अभिमन्यु कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या, प्रभारी बीएसए व प्रचार्य डायट अमरनाथ राय, डीपीआरओ, जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश कुमार गुप्ता, एसीएमओ डा0 संजय सहित समस्त सम्बन्धित सीडीपीओ उपस्थित रहे।

No comments