प्रेमी ने माता-पिता के साथ मिलकर की प्रेमिका की हत्या, तीन गिरफ्तार
आजमगढ़ : आज रविवार को बरदह थाने की पुलिस बड़गहन में मौजूद थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गुंजा की हत्या उसी गाँव के चन्दू, गुंजा की मां व उसके पिता द्वारा गला दबाकर की गई है। जो कही भागने की फिराक में दुबरा बाजार में मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम दुबरा बाजार में पहुँची जहाँ नहर के पास तीन व्यक्ति दिखाई दिये। वहां मौजूद व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागना चाहे कि पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम रामअचल पुत्र फूलचन्द, रामपत्ती पत्नी रामअचल, चन्दू पुत्र बृजवासी निवासीगण ग्राम पिछौरा थाना बरदह बताया।
पूछताछ में चन्दू पुत्र बृजवासी ने बताया कि मैं गुंजा पुत्री रामअचल से पिछले दो वर्षों से प्यार करता था। 06 सितम्बर को देर सायं उसने मुझे अपने घर पर बुलाया उसके घर के लोग बाहर थे। अंधेरे का फायदा उठाकर मैं भी उसके घर पर पहुँच गया और वह रो-रो कर कहने लगी कि मैं तुमसे प्यार करती हूँ और अभी चलो भाग कर शादी कर लेते हैं। मेरे द्वारा काफी समझाया बुझाया गया कि हम लोग एक ही गाँव के हैं। ऐसा नहीं हो सकता है कि वह तेज तेज चिल्लाने लगी व मुझसे हाथा-पाही करने लगी। मुझे गुस्सा आ गया तभी मैने उसका मुंह व गला-दबा दिया था कि उसी समय उसके पिता रामअचल पुत्र फूलचन्द व मां रामपत्ती देवी पत्नी रामअचल आ गये और हम लोगो को देखकर गुस्से में आकर वे भी कहने लगे कि मार डालो किसी की बात नहीं मान रही है। इसकी शादी दूसरे जगह लगा दिये है फिर भी यह नहीं मान रही है। इसी बात पर उसके पिता रामअचल व उसकी मां रामपत्ती देवी भी गला दबाकर मारने की कोशिश की जब अधमरी हो गयी तो हम सभी लोग मिलकर सरकारी अस्पताल बरदह ले गये जहाँ पर डाक्टर द्वारा जौनपुर के लिए रेफर कर दिया। जौनपुर जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी थी। हम लोग अपने बचने के लिए ऐसा किये थे ताकि किसी को भी कोई शक न हो। तब हम लोग मिलकर उसको एक पटिया पर लेटा कर तीन साड़ी में लपेटकर रस्सी से बांधकर, ठेले से रात के अंधेरे में ले जाकर बंधवा महादेव बेसो नदी के पुल के नीचे फेंक दिये थे।

No comments