Breaking Reports

बाल श्रमिकों को श्रम मुक्त कराया


आजमगढ़ : आज सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक महिला सम्मान प्रकोष्ठ उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये गये नो चाइल्ड लेवर अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक यातायात के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक ए0एच0टी0यू0 एवं महिला थानाध्यक्ष, श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा चाइल्ड लाइन के सहयोग से रेलवे स्टेशन के पास मुसेपुर, नरौली बस अड्डे से लेकर सरफुद्दीनपुर, पहलवान तिराहा व मोटर वर्कशॉप तथा मिष्ठान की दुकानों, होटल आदि स्थानों पर नो चाइल्ड लेवर अभियान के तहत 08 बाल श्रमिकों को श्रम मुक्त कराया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


     उक्त टीम ने शहर के ब्रम्हस्थान पर स्थित वैष्णो स्वीट हाउस से रंजीत कुमार (उम्र 17 वर्ष) पुत्र रामकुमार यादव निवासी परसा थाना संडिला जनपद हरदोई, एवं रिशु (उम्र 16 वर्ष) पुत्र मेतू निवासी मुसेपुर थाना कप्तानगंज, नरौली पर स्थित मारुति इंडिया वर्क शाप से परवेज मुशरफ (उम्र 17 वर्ष) पुत्र इस्तियार अहमद निवासी हरा थाना मुबारकपुर, एवं मो0 शाबिर (उम्र 16 वर्ष) पुत्र मो0 नसीम नि0 गजहरा थाना मुबारकपुर, सर्फूद्दीनपुर पर स्थित सांई आटो पार्ट अजय गौड़ (उम्र 17 वर्ष) पुत्र विनोद गौड़ नि0 चकरसतई थाना बहरियाबाद, गाजीपुर, सूरज कुमार (उम्र 17 वर्ष) पुत्र जयनरायण नि0 उच्ची गोदाम थाना रानी की सराय, एवं नितिश कुमार (उम्र 17 वर्ष) पुत्र रामजतन निवासी मोहदल्ला थाना सिधारी, एवं नरौली पर स्थित बजाज हीरो होण्डा वर्कशाप से अमित यादव (उम्र 16 वर्ष) पुत्र पप्पू यादव नि0 कालीचौरा माता मंदिर नरौली, थाना सिधारी को श्रममुक्त कराया है।

No comments