Breaking Reports

जिलाधिकारी ने कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने का दिया निर्देश


आजमगढ़ : आज बुधवार को जिला पूर्ति कार्यालय, फल संरक्षण कार्यालय तथा जिला उद्यान कार्यालय का जिलाधिकारी राजेश कुमार ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील नही मिला, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्ति किया तथा कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त कराने के निर्देश दिये, साथ ही कार्यालय को सेनिटाइज कराने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिस पर बादामी देवी आपूर्ति निरीक्षक, मीना कुमार लिपिक, प्रेमलता लिपिक, रणजीत मौर्य स्लीपर अनुपस्थित मिले। उक्त अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।


     जिला उद्यान कार्यालय के निरीक्षण के दौरान दिनेश सिंह वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक अनुपस्थित पाये गये, उनका भी स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कोविड हेल्प डेस्क को सक्रिय करायें तथा कार्यालय में सभी कर्मचारियों की उपस्थित समय से शत प्रतिशत सुनिश्चित करायें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर द्वारा कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित नही मिला।
अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व गुरू प्रसाद द्वारा कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया गया, जिसमें अभिषेक श्रीवास्तव, ज्योति उपाध्याय तथा संतोष सरोज लिपिक, इन्द्रावती देवी एवं सूरज कुमार चतुर्थ श्रेणी, एसडीओ कार्यालय में सरस्वती सिंह अनुपस्थित मिले। उक्त सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

No comments