Breaking Reports

जिलाधिकारी ने दिये सीएमओ को निर्देश, कन्टेनमेंट जोन की प्रतिदिन मानिटरिंग और कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाये


आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। 
इस अवसर पर सीएमओ को निर्देश दिया गया कि जनपद में जितने भी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, उस कन्टेनमेंट जोन की प्रतिदिन मानिटरिंग करें, साथ ही कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लायें।


     जिलाधिकारी ने कहा कि जिस व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, उस व्यक्ति के कन्टैक्ट ट्रेसिंग मे जो व्यक्ति मिल रहे है, उनकी जांच शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन व्यक्तियों की जांच एंटीजन किट, आरटीपीसीआर व ट्रू नाट मशीन से हो रही है, उनकी जांच रिपोर्ट को संबंधित एमओआईसी के माध्यम से प्रतिदिन पोर्टल पर शत प्रतिशत फीड कराना सुनिश्चित करें।

No comments