फरार चल रहा अवैध अपमिश्रित शराब का कारोबारी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
आजमगढ़ : शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक जाहनागंज ज्ञानू प्रिया व उनकी साथी टीम द्वारा वाछिंत/सदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए इटौरा खरिहानी रोड पर अकबेलपुर तिराहा के पास मौजूद थी। तभी एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया शक होने पर रोकने का प्रयास किया गया तो उसने तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस बल द्वारा अपनी सुरक्षा करते हुए दौड़ाकर आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम झिन्कू यादव पुत्र लालता उर्फ पब्बर यादव निवासी धरमनपुर थाना जहानागंज बताया। तलाशी से अपराधी के पास से एक कट्टा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, एक खोखा 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार आरोपी झिनकू यादव ने पुछताछ में बताया कि मै अवैध अपमिश्रित शराब का कारोबार करता हूँ। मेरे यहाँ से अवैध शराब व शराब बनाने का उपकरण आदि बरामद हुआ था उस समय मै मौके से भाग गया था। आज अचानक पुलिस को सामने देखकर मै सोचा कि पुलिस मुझे पकड़ लेगी, इसी डर से मै बचने के लिए पुलिस पर फायर कर भागने लगा कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।

No comments