Breaking Reports

जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की


आजमगढ़ : आज शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यो की माह अगस्त 2020 के प्रगति की जिलाधिकारी राजेश कुमार ने समीक्षा बैठक की।


    इस अवसर पर निर्माण कार्यों के अन्तर्गत नई सड़कों का निर्माण, सेतुओं का निर्माण, सड़कों का गड्ढ़ामुक्त, अधूरे निर्माण, अमृत योजना, अपशिष्ट प्रबंधन, पीएम/सीएम आवास योजना, ग्राम सड़क योजना एवं 50 लाख से अधिक लागत की अधूरी परियोजनाओं की स्थिति (सड़कों को छोड़कर)आदि बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। इसी प्रकार शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत चिकित्सकों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, एम्बूलेंस सेवाओं की स्थिति, आशाओं का भुगतान, संस्थागत प्रसव, वेक्टर जनित रोग, टीकाकरण, राज्य एवं 14वां वित्त आयोग, छात्रवृत्ति वितरण एवं पेंशन योजनाओं की समीक्षा की गयी। 
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सीएमओ को निर्देश दिया गया कि आशाओं के भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, संस्थागत प्रसव को बढ़ायें एवं वेक्टर जनित रोगों पर भी नियंत्रण करें।

No comments