Breaking Reports

बेरोजगार युवाओं ने सरकार को को जगाने के लिए पीटा ताली और थाली


आजमगढ़ : कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में 5 बजकर 5 मिनट पर ताली थाली बजाने की अपील की थी।  जिसके बाद लोगों ने घरों के भीतर से और सड़कों पर उतर जमकर ताली थाली बजाई थी। ठीक उसी तर्ज पर शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर देशभर में युवाओं ने बेरोजगारी व लंबित परीक्षाओं के परिणाम तत्काल घोषित करने की भी मांग अपने-अपने घर पर व सड़क पर उतरकर ताली थाली बजाई।


     बीते कुछ दिनों से रोजगार को लेकर युवाओं में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में रेलवे, एसएससी आदि के अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री के प्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' को यूट्यूब पर डिसलाइक कर विरोध जताया था। डिसलाइक की संख्या लाइक की तुलना में काफी अधिक थी। इसके बाद युवाओं ने धरातल पर उतरकर सरकार को जगाने का फैसला किया। जिसके बाद ट्वीटर पर #5Baje5Minutes ट्रेंड करने लगा। #5Baje5Minutes का मतलब 
 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन ही शाम पांच बजे ताली थाली पीटना है। युवाओं ने सरकार को जगाने के लिए 5 सितंबर की शाम को कुछ सकड़ पर उतरकर व कुछ युवाओं ने अपने-अपने घर पर ही ताली थाली पीटा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किया।

No comments