Breaking Reports

धोखाधड़ी कर रेलवे टिकट बनाने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार

          
आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के फत्तनपुर निवासी प्रवीण कुमार पुत्र मोतीलाल ने मंगलवार को स्थानीय थाने पर तहरीर दिया कि आरिफ उर्फ मुन्ना पुत्र मजीद समेत 03 लोगों द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी करके मेरे परिजनों का फर्जी कूटरचित रेलवे टिकट बनाना व मेरे द्वारा इस सम्बन्ध में पूछने पर भद्दी भद्दी गाली दिया। जिसके सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया।


     निजामाबाद पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमा में वांछित आरोपी के घर व सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिश दी जा रही थी तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि जो व्यक्ति फर्जी टिकट बनाकर लोगों से ज्यादा पैसा लेता है वह अभी-अभी फरिहा चौक के पास स्थित दुकान को खोल रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँची। पुलिस वालों को अचानक दुकान पर देखकर उक्त व्यक्ति भागना चाहा तो उक्त व्यक्ति को दुकान छोड़ने से पहले समय 9.30 बजे गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम मो0 आरिफ उर्फ मुन्ना पुत्र मजीद निवासी चकिया निजामाबाद बताया है। उक्त व्यक्ति के दुकान से एक प्रिंटर, एक मानीटर व दो की-बोर्ड, एक लैपटाप व एक माउस बरामद हुआ है।
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में धोखाधड़ी कर रेलवे टिकट बनाने का अपना जूर्म कबूल किया है।

No comments