Breaking Reports

मुबारकपुर थाने के एसआई की कोरोना से मौत


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाने के उपनिरीक्षक राकेश कुमार शुक्ला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। राकेश कुमार शुक्ला पुत्र शिव शंकर शुक्ला निवासी ग्राम सुभानपुर पोस्ट बिल्हौर थाना बिल्हौर जनपद कानपुर देहात के मूल निवासी है। वर्तमान समय में थाना मुबारकपुर पर बतौर उ0नि0 के पद पर नियुक्त थे। उ0नि0 को बुखार व सांस लेने में दिक्कत होने पर 04 सितम्बर को पीजीआई चक्रपानपुर में भर्ती कराया गया। जहां पर इनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इलाज के दौरान आज बुधवार को सुबह 06.30 बजे मृत्यु हो गई।



  दो दिन पूर्व सोमवार फूलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह तोमर की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी थी।

No comments