जिला बदर अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ : बरदह थाने की पुलिस ठेकमा बाजार में बैकों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने आकर बताया कि एक व्यक्ति जो जिला बदर अपराधी है, सादीपुर गांव जाने वाले मार्ग पर हनुमान मन्दिर के पास खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम हनुमान मन्दिर के पास आये जहां सामने खड़े व्यक्ति की ओर मुखबिर इशारा करके चला गया। उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा करीब 3.30 बजे पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम राजन सिंह पुत्र अशोक सिंह ग्राम सादीपुर थाना बरदह बताया। पुलिस ने मन्दिर के पास खड़े होने का कारण पूछा गया तो बताया गया कि मै चोरी से इस जनपद में अपने घर पत्नी से मिलने जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया है। इस बार छोड़ दीजिए दूसरी बार गलती नही करुगां। पकड़ा गया व्यक्ति बरदह थाने का जिला बदर अपराधी है। जिसे 11 सितम्बर को अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व द्वारा 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था।

No comments