Breaking Reports

एक अवैध देशी तमंचा के साथ गिरफ्तार


आजमगढ़ :
बरदह थाने की पुलिस क्षेत्र में देखभाल व वांछित अभियुक्त की तलाश के लिए ग्राम बक्सपुर वीकापुर होते हुए वापस पुल के पास पहुँचें ही थे कि एक व्यक्ति बेसोनदी के पास आ गया था कि अचानक पुलिस वालों को देख कर एकदम से सक पकाया और पीछे मुड़कर राजागंज बाजार की तरफ तेज कदमो से भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पुल पर लगभग 9.30 बजे रात को पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम बच्चन बनवासी पुत्र स्व बुद्धू बनवासी ग्राम छुनझा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर व वर्तमान पता ससुराल पूनम बनवासी ग्राम महुजानेवादा थाना बरदह बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पहने हुए जिन्स पैन्ट एक देशी तंमचा 303 बोर का बरामद किया।

No comments