Breaking Reports

प्रवासी व निवासी श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराकर सेवा मित्र पोर्टल पर अंकन करना सुनिश्चित करें : सीडीओ


आजमगढ़ : जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर आयोग के नामित सदस्य विभागों की योजनाओं में प्रवासी व निवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना तथा उनका सेवायोजन पोर्टल पर निर्मित सेवा मित्र पोर्टल पर अंकन कराये जाने की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।


  जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, आईटीआई, कौशल विकास, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, वाणिज्य कर आदि विभागों द्वारा प्रवासी व निवासी श्रमिकों रोजगार उपलब्ध कराकर पंजीकरण एवं सेवा मित्र पोर्टल पर अंकन की कम प्रगति पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नामित विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने सम्बन्धित विभागीय योजनाओं में प्रवासी व निवासी श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराकर उनसे सेवा मित्र पोर्टल पर अंकन करना सुनिश्चित करें। इसकी मानिटिरिंग शासन स्तर से की जा रही है।
      मुख्य विकास अधिकारी ने जिला सेवा योजन अधिकारी को निर्देश दिए कि सदस्य विभागों की साप्ताहिक प्रगति की माॅनिटरिंग करे एवं सेवा मित्र पोर्टल पर सम्बन्धित विभागों की समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर डीआईओएस वीके सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला सेवा योजन अधिकारी मनिराम यादव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments