16 शीशी अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ : निजामाबाद थाने की पुलिस रविवार को अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध व कच्ची शराब की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निजामाबाद थाने की पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ागाव पुलिया पर एक व्यक्ति कच्ची शराब बेचने के लिये जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम बड़ागाव पुलिया पहुँच कर चेकिंग कर रही थी कि बड़हरिया के तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर कर पूछताछ किया तो उसने अपना नाम सकलदीप विश्वकर्मा पुत्र स्व0 श्रीराम विश्वकर्मा निवासी मुकुन्दपुर थाना रानी की सराय बताया। पुलिस ने उसके पास से एक झोले में 16 शीशी अवैध कच्ची शराब बरामद किया।

No comments