Breaking Reports

यूपी डीएलएड के परीक्षार्थियों को भी प्रमोट करेगी सरकार


लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2018 के तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को को चौथे सेमेस्टर में एवं वर्ष 2019 के प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को द्वितीय सेमेस्टर में प्रमोट करने का फैसला किया है। कोरोना महामारी के कारण ये परीक्षायें मार्च से प्रस्तावित थी, जो नहीं हो पाई है।


     प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि डीएलएड प्रशिक्षण कार्यक्रम 2018 के तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा होनी थी। उनमें तृतीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के औसत अंकों के आधार पर तृतीय सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा। चतुर्थ सेमेस्टर की प्रस्तावित परीक्षा अक्टूबर, 2020 में कराई जाएगी। वहीं, वर्ष 2019 के कार्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को द्वितीय सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा। द्वितीय सेमेस्टर में प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें प्रथम सेमेस्टर में अंक दिए जाएंगे। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा भी अक्टूबर में कराई जाएगी।

No comments