Breaking Reports

प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को गंवानी पड़ी जान, परिजनों ने खौलता हुआ पानी डाला


आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका के साथ पकड़े जाने पर प्रेमी को खूंटे से बांध कर जमकर मारा-पीटा और गर्म पानी से नहलाया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया।


   चेवता गांव निवासी मनीष राम पुत्र रामलखन का एक युवती से प्रेम करता था। मंगलवार रात भी वह प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को साथ देख लिया। परिजनों ने मनीष को पकड़ लिया और रस्सी से मवेशी के खूंटे से बांध कर निर्मम तरीके से पीटा और उस पर खौलता पानी डाल दिया। मनीष के मरणासन्न हो जाने पर खुद ही पुलिस को सूचना भी दी और उस पर घर में घुसकर छेड़खानी का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस मनीष को जिला अस्पताल ले जा रही थी कि उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
   मृतक के भाई की तहरीर पर थाने में प्रेमिका, उसके दो भाई, मां, भाभी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पांचों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

No comments