Breaking Reports

अवैध असलहा व कट्टा बनाने वाले उपकरण के साथ एक गिरफ्तार


आजमगढ़ : रौनापर थाना क्षेत्र में  पुलिस ने अवैध रूप से कट्टे का निर्माण कर रहे तीन लोगों में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दो व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से कट्टा व कट्टा बनाने में प्रयुक्त किये जा रहे उपकरण बरामद किया है।


      रौनापार थाना क्षेत्र की पुलिस मंगलवार को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन की चेकिंग के लिए हैदराबाद बाजार में मौजूद थे। उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि रोशनगंज गांव के पास गन्ना के खेत में कुछ लोग कट्टा बना रहे है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव को बुलाकर सूचना से अवगत कराते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो तीन व्यक्ति रोशनी में दिखाई दिये। रोशनी के पास पहुंचकर पुलिस द्वारा रोका-टोका गया तो वहां मौजूद तीन व्यक्ति भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर एक व्यक्ति को लगभग 6:55 बजे गिरफ्तार किया गया तथा दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम राजेश राम पुत्र सिधई राम निवासी ग्राम रोशनगंज थाना रौनापार बताया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के पास से एक कट्टा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। फरार व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर राजेश ने बताया कि वे दोनों मेरे दोस्त है जिनका नाम जुगनू उर्फ प्रमोद पुत्र रामजीत निवासी ग्राम रोशनगंज थाना रौनापार, रामनाथ यादव पुत्र श्याम देव यादव निवासी हैदराबाद है।  पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक कट्टा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व मौके से एक कट्टा व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर  तथा कट्टा बनाने के उपकरण में एक भट्ठी, एक ठेहा, 5 कट्टे का नाल, दो हथौड़ी, दो पिलास, दो आरी, एक फ्रेम, तीन रेती, एक सड़सी, एक छेनी, 03 स्प्रींग, एक फुकनी, 06 साइकिल की तील्ली मुड़ा हुआ, 05 लोहा का पत्तर, 4 पतला लोहा का टुकड़ा, 04 सूमी,05 लकड़ी का पतला पट्टी, 06 कील, 6 मोमबत्ती व सफेद पैकेट में सुहागा बरामद किया है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

No comments