Breaking Reports

प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई युवकी की हत्या, 25 हजार रूपये का ईनामियां गिरफ्तार


आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महाजी देवारा जदीद (जमुनिहवाँ) निवासी शंकर उर्फ रमाशंकर यादव पुत्र दसई यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गांव के ही अपहृत देवनाथ पुत्र सीताराम को 04 सितम्बर को अपने साढ़ू चौधरी यादव के घर टेकनपुर थाना रौनापार में ले जाकर अपहृत देवनाथ का गला गमछे से कसकर मार कर बंधे के पानी में डूबा दिया। जिसका शव 06 सितम्बर को रौनापार थाने की पुलिस द्वारा बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।


   आज बुधवार को महराजगंज थाने की पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन की चेकिंग के लिए शिवशंकर मोड़ पर मौजूद थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मुकदमा से सम्बन्धित आरोपी शंकर यादव उर्फ रमाशंकर पुत्र स्व0 दसई कटान बाजार होकर सरदहा होते हुए कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम कटान बाजार से पहले गन्ने के खेत के पास अभियुक्त का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। उक्त मोटर साइकिल के नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा एक बारगी घेरकर व्यक्ति को लगभग 07:20 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में ही चौधरी यादव एवं शंकर यादव पर  25-25 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया था।


   गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में अपनी गलती की माँफी मांगते हुए बताया कि 04 सितम्बर को मेरे साढ़ू चौधरी यादव के लड़के नीरज ने मुझे फोन से बताया कि देवनाथ पुत्र सीताराम मेरे घर पर प्रिन्सा (मेरी लड़की) के साथ घर में ग्राम बरियारपुर मे पकड़ा गया है। आप जल्दी आ जाइए तब मै बंधे से अपनी मोटर साईकिल लेकर ग्राम बरियारपुर अपने साढ़ू के यहाँ गया, जहाँ पर मेरे साढ़ू चौधरी यादव, उनका लड़का नीरज, लल्लू पुत्र प्रेम यादव निवासी ग्राम अमानी हैदराबाद थाना रौनापार, जितेन्द्र पुत्र श्रवण यादव निवासी ग्राम अराजी अमानी थाना महराजगंज तथा नीरज के 02 दोस्त जिनका नाम-पता मै नही जानता, मौजूद थे। वहाँ पर मेरे ही गाँव के देवनाथ निषाद पुत्र सीताराम निषाद जो आशनाई के चक्कर में मेरी लड़की प्रिन्सा से मिलने रात में मेरे साढ़ू के यहाँ गया था, उसका हाथ बांधा गया था। मै सोचा कि अब पानी सर से ऊपर बढ़ गया है। मै अपनी लड़की प्रिन्सा की शादी पहले तय कर दिया हूँ, अब यह लड़का देवनाथ मेरी इज्जत बर्बाद कर दिया।तब मेरे साढ़ू, उनका लड़का, लल्लू, जितेन्द्र पुत्र श्रवण यादव तथा नीरज के दो दोस्त मिलकर आपस में तय किये कि रात का समय है कोई जान नही पायेगा, इसका काम तमाम कर देते हैं। तब हम सभी लोग मिलकर मोटरसाईकिल से देवनाथ को टेकनपुर बंधे पर ले गये तथा बंधे पर ही देवनाथ निषाद को पटककर हाथ पैर दबाकर गले में गमछे से कसकर खींच कर मार डाले। जब देवनाथ का हाथ पैर स्थिर हो गया, हम लोगों को लगा कि अब यह मर गया है, तब हम सभी लोग मिलकर उसे बंधे के नीचे पानी में डूबो दिये। 
  पुलिस ने घटना मे सभी अभियुक्तों का समान रूप से शामिल होना पाया जा रहा है। जिसके बाद उपरोक्त मुकदमें में नीरज पुत्र चौधरी यादव, जितेन्द्र पुत्र श्रवण यादव तथा नीरज के दो दोस्तों के विरुद्ध धारा 34 IPC की बढ़ोत्तरी की है।

No comments