पुलिस मुठभेड़ में तीन पशु तस्कर गिरफ्तार
आजमगढ़ : आज मंगलवार को अहरौला थाने की पुलिस टीम शाहपुर बाजार में मौजूद थी। पुलिस टीम आपस में अपराध एंव अपराधियों के बारे में बातचीत कर रही थी कि मुखबिर ने उसी दौरान आकर बताया कि कुछ लोग एक पिकप व एक मैजिक गाड़ी से जानवर लादकर छतौना के तरफ से पांती की तरफ जाने वाले है यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है।
मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर आपस में एक दूसरे को अवगत कराते हुए पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर छतौना गांव के बाहर पुलिया पर आयी। पुलिया की आड़ में छिपकर उक्त दोनों गाड़ियों का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी देर बाद छतौना गांव के तरफ से दोनों गाड़ी आती दिखाई दी। मुखबिर ने दूर से ही इशारा कर हट बढ़ गया। थोड़ी देर बाद उक्त दोनों गाड़ी नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा गाड़ी रोकने का इशारा किया तो उक्त दोनों गाड़ी चालक गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किये तुरन्त पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया गया। उसी गाड़ी पर बैठे एक व्यक्ति ने पुलिस वालो के उपर लक्ष्य बनाकर जान से मारने के नियत से फायर कर दिया, दोनों गाडियों को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर बैठे व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम खुशरब्बे पुत्र जमालुद्दीन निवासी सोफीगढ़ थाना अहरौला, शहाबुद्दीन पुत्र तौहीद निवासी मेहियापार थाना अहरौला, मोफीद पुत्र मो0 रब्बानी उर्फ लोही निवासी सोफीगढ़ थाना अहरौला बताया। पुलिस ने उक्त बदमाशों के पास से 4 गाय व एक बछिया, एक कट्टा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक चापड़, एक पिकप, एक मैजिक बरामद किया है।

No comments