यूपी में रविवार का लॉकडाउन हुआ समाप्त
लखनऊ : प्रदेश में सरकार ने अब रविवार को भी लॉकडाउन समाप्त करने का ऐलान किया है। आज मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में रविवार को लागू किये गये साप्ताहिक बंदी को हटाते हुए कोरोना काल से पूर्व में लागू किये गये साप्ताहिक बंदी का पालन कराये जाने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी। सीएम योगी ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए। इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि तहसील दिवस तथा थाना दिवस कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा तहसीलदार अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएं। तहसील दिवस और थाना दिवस की सफलता के लिए आवश्यक है कि जन समस्याओं का समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। सभी विभागाध्यक्ष और कार्यालयाध्यक्ष कार्मिकों की उपस्थिति का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करें।

No comments