Breaking Reports

वाहन चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार, दो बुलेट मोटरसाईकिल बरामद


आजमगढ़ :
सिधारी थाने की पुलिस 17 सितम्बर को स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत नरौली चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान रानी की सराय की तरफ से आती हुई एक बुलेट मोटरसाईकिल दिखाई दिया।  पुलिस वालो को देखकर चालक मोटरसाइकिल पीछे मुड़ाकर भागना चाहा तब तक उसकी मोटरसाईकिल अचानक बन्द हो गयी। पुलिस वालो को शक होने पर उसे दौड़ कर पकड़ लिया गया। भागने का कारण पूछने पर बताया कि मेरी बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की है, इसीलिये भाग रहा था। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम गालिब शेख पुत्र शमशुद्दीन शेख निवासी तकिया थाना कोतवाली बताया। 

     पूछताछ में बताया कि मेरे दो और साथी विकास जायसवाल पुत्र मुद्रिका जायसवाल निवासी बखरीबाजार तहसील घाटपर रानी थाना खामपार जनपद देवरिया व जुनैद अन्सारी पुत्र जावेद इकबाल निवासी बगरा बाजार थाना खानपार जनपद देवरिया दोनों लोग चोरी का एक सफेद बुलेट लिये है तथा बेचने के लिये पहलवान तिराहे पर खड़े होकर किसी ग्राहक का इन्तजार कर रहे है। पुलिस टीम अभियुक्त गालिब शेख के साथ पहलवान तिराहा पहुँचकर उक्त दोनों अभियुक्तो को घेर लिया गया।  दोनों वाहनो को रजिस्ट्रेशन नम्बर की ई-चालान के माध्यम से चेक किया गया तो नम्बर प्लेट बदला हुआ पाया गया। अभियुक्तगण से पूछने पर बताया कि हम लोग गाड़ियो को चुराकर उसका नम्बर प्लेट बदलकर गाड़ियो का चेचिस नम्बर भी बदल देते है तथा गाड़ियो का फर्जी कागजात भी कर तैयार कर लेते है। लोगों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है। उक्त अभियुक्तो को अपराध का बोध कराकर समय करीब 21.00 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों वाहनो को कब्जे में लिया।

No comments