Breaking Reports

अपरहण के मुकदमे में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : फूलपुर थाना क्षेत्र के लाहीडीह निवासी अवनीश यादव पुत्र रामगिरि यादव ने 16 सितम्बर को निजामाबाद थाने में तहरीर दी कि मेरे पिता रामगिरि यादव को 15 सितम्बर लगभग 3.30 बजे शाम को प्रमोद कुमार यादव पुत्र श्रीराम यादव समेत 04 लोगों द्वारा तहसील निजामाबाद से जान से मारने की नियत से अपहरण कर ले गये। जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी।

  जिसके क्रम में निजामाबाद थाने के उपनिरीक्षक धनंजय शुक्ला  अपने साथी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में मौजूद थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मुकदमा से सम्बन्धित आरोपी प्रमोद कुमार यादव व विनोद कुमार यादव पुत्रगण श्रीराम यादव निवासी लाहीडीह थाना फूलपुर, रवि यादव पुत्र स्व0 सूरत यादव ग्राम नियाउज थाना फूलपुर  बोलेरो से सेन्टरवा बाजार में मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम सेन्टरवा बाजार के करीब पहुंचकर बोलेरो गाड़ी में बैठे तीनों व्यक्तियों को अपराध का बोध कराकर करीब 09.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया। अपह्रत के बयान पर मुकदमा उपरोक्त में 506 भादवि की बढोत्तरी की गयी।

No comments