पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का ईनामिया बदमाश समेत दो गिरफ्तार
आजमगढ़ : दीदारगंज थाने की पुलिस आज बुधवार को मार्टिनगंज से भादो की तरफ से जा रही थी। जैसे ही गैस गोदाम बनगाँव मार्टिनगंज से आगे पहुँचे कि तभी भादो की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जो पुलिस की गाड़ी में लगी नीली बत्ती देखकर संदिग्ध अवस्था में बनगाँव मोड़ पर मुड़े। तभी मोटर सायकिल लड़खड़ाई और पीछे बैठे व्यक्ति ने मोटर साईकिल से कूदकर पुलिस वालो को लक्ष्य बनाकर जान मारने की नियत से फायर कर दिया तथा खेतो की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम अपना बचाव करते हुए दौड़कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरा व्यक्ति अन्धेरा का फायदा उठाकर मोटर साईकिल से भागने में सफल रहा। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र स्व0 बलिहारी ग्राम भादो थाना दीदारगंज बताया। स्थानीय थाने पर इसके ऊपर गैगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है। जिसके उपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया था। पुलिस ने जितेन्द्र के पास से एक तमंचा .315 बोर देशी, एक खोखा कारतुस व एक जिन्दा कारतुस बरामद किया है। फरार अपराधी का नाम उदयराज पुत्र रामस्वरुप ग्राम भादो थाना दीदारगंज बताया।
पुलिस मुठभेड़ में अवैध तमंचा के साथ एक गिरफ्तार
बिलरियागंज थाने की पुलिस आज बुधवार को अण्डाखोर तिराहा पर मौजूद थी कि उसी दौरान मोहम्मदपुर रोड की तरफ से आ रहे व्यक्ति को रूकने का इशारा किया तो वह पुलिस टीम पर लक्ष्य कर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। गोली थानाध्यक्ष के कनपटी के पास से निकल गयी। पुलिस टीम द्वारा अपनी जान बचाते हुए घेरकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम रियाज अहमद पुत्र अब्दुल हई निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज बताया। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के से एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन, एक खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया है।


No comments