पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे बाइक सवार 2 बदमाश गिरफ्तार
आजमगढ़ : कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर क्षेत्र में हो रहे अपराध व अपराधियों की धड़-पकड़ करने के लिए लगातार भ्रमणशील रहकर संन्दिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जीयनपुर की तरफ से बाइक सवार 3 बदमाश किसी बड़ी घटना के फिराक में आ रहे है।
जिसके क्रम में शुक्रवार को करीब 05.30 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम उकरौड़ा के पास सुकसुईया नाला के पास जीयनपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। तभी बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों ने पुलिस टीम को लक्ष्य करके गोली चलाते हुए भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए 2 बदमाशो को पकड़ लिया गया। उनमें से एक बदमाश भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश हेतु पुलिस लगी हुई है। पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम दीपक यादव पुत्र हीरा लाल यादव, विपिन यादव पुत्र उदय भान यादय निवासीगण ग्राम सैदपुर थाना महजारगंज व फरार बदमाश का नाम बलिन्दर यादव पुत्र अज्ञात ग्राम अराजी अमानत थाना महराजगंज बताया। पुलिस ने दीपक यादव के पास से एक .315 बोर कट्टा व एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस तथा विपिन यादव के पास से एक कट्टा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया। साथ ही पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बरामद मोटर साईकिल जिसका कोई कागजात नही दिखाने के कारण स्थानीय थाने पर लाकर सीज कर दिया।

No comments