बहला-फूसला कर लड़की को भगा ले जाने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ : पवईं थाना क्षेत्र के ग्राम गोधना निवासी जगदीश पुत्र श्रीराम ने 07 सितम्बर को स्थानीय थाने पर आकर लिखित तहरीर दी कि 06 सितम्बर को मेरी लड़की पूनम (18 वर्ष) को गांव के ही रविचन्द्र उर्फ सर्वेश यादव पुत्र अखिलेश यादव ने दिन में लगभग 11.00 बजे बहला फूसला कर भगा ले गया। इस तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आज शनिवार को पवईं थाने की पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी। तभी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त मुकदमा से सम्बन्धित आरोपी रविचन्द्र उर्फ सर्वेश यादव पुत्र अखिलेश यादव निवासी गोधना थाना पवई को गोधना बाजार से करीब 08.30 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।

No comments