पुलिस मुठभेड़ में दो अवैध असलहा तस्कर गिरफ्तार
आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में असलहा बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किये गये। ये दोनों आरोपी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से असलहा बेचते थे।
बुधवार को सरायमीर पुलिस एवं स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बस्ती नहर पुलिया के पास से पुलिस मुठभेड़ में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम सत्यम राय पुत्र गिरजा शंकर राय निवासी ग्राम गोमाडीह थाना गम्भीरपुर, नितिश धरिकर उर्फ साधू पुत्र प्रदीप धरिकर निवासी ग्राम सरायपस्तू थाना गम्भीरपुर बताया। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाईकिल की डिग्गी से 05 तमंचा व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्तगण की तलाशी से सत्यम के पास से एक पिस्टल, दो जिन्दा करतूस 32 बोर तथा नितिश धरिकर के पास से एक पिस्टल एवं दो खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि अवनीश राय पुत्र अशोक राय निवासी सराय पल्टू थाना गम्भीरपुर व छोटई उर्फ धर्मेन्द्र यादव पुत्र राम अधार निवासी तीयरी मनिरामपुर थाना गम्भीरपुर जो अभियुक्तगण को बिहार से असलहा लाकर बेचने के लिए देते है। अभियुक्तगण द्वारा आस-पास के इलाके व जनपद में पिस्टल को 25,000/- रु0 व तमन्चे को 28,00/- रु0 से 3,000/- रु0 में बेचते है। इनके द्वारा अब तक 12 से 14 असलहो को अलग-अलग व्यक्तियों को बेचा गया है। असलहो को बेचने के पश्चात बेचे गये रूपये में से कुछ हिस्सा इनको मिलता है। जिससे इन लोगो का खर्चा चलता है।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 10,000 रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।


No comments