Breaking Reports

कोरोना की वापसी पर जिलाधिकारी ने जनपवासियों से की ये अपील


आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में जीजीआईसी आजमगढ़ में स्थापित कोविड-19 इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में कोविड-19 की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अब वापस बढ़ रहा है। गैर प्रांत महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, दिल्ली से जो लोग आ रहे हैं, उसमें से कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

उन्होने व्यापारिक संगठनों, अस्पतालों, सिनेमाघरों, सरकारी कार्यालयों को निर्देश दिये कि चिन्हित स्थानों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाकर कोरोना का प्रचार-प्रसार कराया जाय। दुकानों पर मास्क व सेनिटाइजर रखना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील किया कि जब भी घर से बाहर निकलें, मास्क लगाकर निकलें और सेनिटाइजर अपने साथ में अवश्य रखें।

जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम/सीओ को निर्देश दिये कि अपने संबंधित तहसीलों में व्यापारिक वर्ग, सरकारी कार्यालयां एवं अस्पतालों के डाक्टरों के साथ बैठक कर कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करायें। उन्होने निर्देश दिये कि जो व्यक्ति गैर जनपदों से आ रहे हैं, वे अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कोविड-19 की जॉच करायें। यदि उनकी कोरोना की जॉच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो 07 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहें।

जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड कन्ट्रोल रूम में टोल फ्री नम्बर- 18008896734 स्थापित किया गया है, इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति सम्पर्क कर गैर प्रांतों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना दे सकता है। इसी के साथ ही लैण्ड लाइन नम्बर- 05462 356039, 356040, 356041, 356044 पर भी सम्पर्क कर सूचना दे सकता है। 

इस दौरान पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, सीएमओ डॉ0 एके मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments