Breaking Reports

ट्रेनों से आये 9 यात्री कोरोना संक्रमित मिले


आजमगढ़ : कोराेना संक्रमण को मात देने के लिए एक तरफ जहां टीकाकरण कराया जा रहा है, तो वही दूसरी तरफ जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपना पांव पसार रहा है। रविवार को जिले में तीन ट्रेनों से आए नौ यात्री कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। तीन दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है।


रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. मिश्रा ने बताया कि सरयू-यमुना एक्सप्रेस और कैफियात एक्सप्रेस के चार-चार और गोदान एक्सप्रेस के एक यात्री की एंटीजन टेस्ट से कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली से आई कैफियात एक्सप्रेस में चार और शनिवार को दो यात्री कोरोना संक्रमित मिले थे।

No comments