Breaking Reports

आजमगढ़ रोडवेज परिसर में सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या


आजमगढ़ : बस स्टेशन रोडवेज पर रविवार की रात लगभग एक एक सिपाही ने खुद को ही गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी होते ही एसपी समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 मिली जानकारी के मुताबिक जनपद अयोध्या के बेनीगंज निवासी अभिषेक कुमार पांडेय आबकारी विभाग वाराणसी में सिपाही थे। रविवार को बस से आजमगढ़ रोडवेज तक आए। रोडवेज परिसर में रात लगभग 8:30 उन्होंने स्वयं को विभागीय राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

No comments